कानपुर, दिसम्बर 25 -- कानपुर। कर्नलगंज में गाली-गलौज के विरोध में आरोपितों ने महिला के घर में घुसकर मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पीड़िता की शिकायत पर बजरिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। कर्नलगंज निवासी पूजा गौतम के अनुसार, आठ दिसंबर को वह घर पर मौजूद थी। इस दौरान गोलू श्रीवास्तव और कार्तिक श्रीवास्तव घर के पास गाली-गलौज कर रहे थे। इसका विरोध करने पर आरोपितों ने उनके घर में घुसकर उनसे मारपीट की। शोर-शराबा होने पर इलाकाई लोगों के एकत्रित होने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। बजरिया थाना प्रभारी अरविंद शर्मा ने बताया, पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...