कटिहार, सितम्बर 9 -- कटिहार, एक संवाददाता। बिहार रक्षावाहिनी स्वंय सेवक संघ के तत्वावधान में विजयी जुलूस निकाली गई। संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों होम गार्ड के जवानों ने नृत्य व गीत के साथ सड़कों पर थिड़कते हुए अपनी जीत की खुशी मनाई। संघ के सचिव सुभाष कुमार मंडल, अशोक कुमार आदि ने बताया कि सरकार में लंबित गृह रक्षकों के समस्या का समाधान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर दिया है। कई वर्षों के आंदोलन के कारण अब गृहरक्षकों को कर्त्तव्य भत्ता 774 रुपये के बदले 1121 रुपये प्रतिदिन सरकार ने कर दिया है। सरकार के निर्णय का संघ स्वागत करती है। और मुख्यमंत्री, महानिदेशक, महासमादेष्टा, जिला पदाधिकारी की पहल के प्रति संघ आभार व्यक्त करती है। तेज कुमार चौबे, लनल झा, प्रमोद सिंह, अनिल,मनोहर, सिकंदर शर्मा,मोंटी कुमारी, अलका, ममता कुम...