नई दिल्ली, जनवरी 22 -- अगर आप भी इस बार 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर भारत की आन-बान-शान माने जाने वाली गणतंत्र दिवस की परेड देखने का प्लान बना रहे हैं, तो अपना उत्साह जरूर साथ ले जाएं, लेकिन अपना बैग जरा ध्यान से पैक करें। दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से एक सख्त 'चेकलिस्ट' जारी की है। अगर आपकी जेब या बैग में इनमें से कोई भी सामान मिला, तो आपको एंट्री नहीं मिलेगी।इन चीजों पर बैनखाने का टिफिन और पानी की बोतल: अक्सर लोग परेड लंबी चलने के कारण अपने साथ स्नैक्स या पानी रख लेते हैं, लेकिन इस बार खाने-पीने की चीजें, केचप, सॉस, पानी की बोतल, कैन और थर्मस (Thermos) पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। यानी पिकनिक का मूड छोड़कर, सिर्फ देशभक्ति के रंग में रंगने आएं।इलेक्ट्रिक गैजेट्स पर भी रोक: परेड में कैमरा, दूरबीन, हैंडीकैम, लैपटॉप, आईपैड, टैबलेट, डिजिटल ...