गोरखपुर, जनवरी 25 -- गोरखपुर के लिए यह गणतंत्र दिवस बेहद खास होने वाला है क्योंकि यहाँ की नैना सिंह को दिल्ली में होने वाली परेड में शामिल होने का बुलावा आया है। भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय ने उन्हें कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले समारोह के लिए आमंत्रित किया है। नैना को यह मौका पानी और नदियों को बचाने और साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए दिया गया है। उनके बेहतरीन काम को देखते हुए ही लखनऊ के राज्य स्वच्छ गंगा मिशन ने उनका नाम चुना है। समाज सेवा में सक्रिय नैना यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित हुए गोरखपुर के चार अधिकारी यह भी पढ़ें- नगर निगम की कार्रवाई के बाद भी गोरखपुर में अवैध यूनिपोल बरकरार दीवान बाजार की रहने वाली नैना सिंह गोरखपुर नगर निगम की स्वच्छता चैंपियन हैं। वे यूथ पॉवर एसोसिएशन के साथ मिलकर सा...