नई दिल्ली, जनवरी 25 -- तहसील क्षेत्र के ग्राम कछोटपुरा निवासी एसएसबी बटालियन टीम डेयरडेविल के जवान ओमवीर सिंह गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड में करतब दिखाएंगे। इसके बुलट मोटरसाइकिल पर दस साथियों के साथ स्टंट दिखाने का मौका मिल रहा है। ओमवीर सिंह ने बताया कि कर्तव्य पथ पर दस मिनट के लिए 10 साथियों के साथ स्टंट दिखाने का मौका पहली बार मिल रहा है। यह मेरे लिए सम्मान और गौरव की बात है। उसके गांव वालों का कहना है कि 26 जनवरी को कैप्फ नाम से एक बुलेट पर 10 जवानों की पार्टी का कमान संभालते हुए गांव के सिपाही ओमवीर सिंह पर हमें गर्व है।टीम में क्या है खास सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 'डेयरडेविल्स' टीम गणतंत्र दिवस परेड में अपने साहसी मोटरसाइकिल स्टंट के लिए प्रसिद्ध एक एलीट टीम है, जिसमें पुरुष और महिला दोनों कर्मी शामिल हैं। यह टीम कर्तव्य पथ पर उच्...