आगरा, सितम्बर 19 -- आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से शुक्रवार को पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर चयन के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित जेपी सभागार में चयन शिविर का आयोजन किया गया। इसमें आगरा परिक्षेत्र के विभिन्न विश्वविद्यालयों की एनएसएस इकाईयों के स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विवि कुलपति प्रो. आशु रानी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. भूपेन्द्र स्वरूप शर्मा, प्रो. रामवीर सिंह, एनएसएस के युवा अधिकारी राजेश तिवारी ने किया। कुलपति प्रो. आशु रानी ने सभी को स्वच्छता पखवाड़ा, विकसित भारत, नशा मुक्ति, टीवी मुक्त भारत के बारे में जानकारी दी। साथ ही इस दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. पूनम तिव...