सीवान, जुलाई 7 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला शिक्षा कार्यालय के दो वरीय अधिकारियों के जिले से ट्रांसफर होने पर जिला शिक्षा परियोजना कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। डीपीओ स्थापना अवधेश कुमार व अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक शाहिद मोबिन को माला पहनाकर, अंगवस्त्र व उपहार देकर विदाई दी गई। प्रभारी डीईओ रजनीश कुमार ने डीपीओ स्थापना अवधेश कुमार व अपर जिला कार्यक्रम के समन्वयक रहे शाहिद मोबिन को अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया। मौके पर डीईओ ने कहा कि कार्य करने के दौरान ट्रांसफर-पोस्टिंग जीवन का एक हिस्सा है, लेकिन सुलझे व कर्तव्य के प्रति जिम्मेदार अधिकारी अपने कार्यों की बदौलत अपनी पहचान छोड़ जाते हैं। यादें छोड़ जाते हैं। डीपीओ स्थापना अवधेश कुमार ने विभागीय कर्मियों के सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि सीवान का कार्यकाल...