मिर्जापुर, सितम्बर 6 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद । अनंत चतुर्दशी पर विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा का कुशहां गाँव स्थित कर्णावती नदी, क्षेत्र के सरोवरों में विसर्जन किया गया। गाजे-बाजे के साथ अबीर-गुलाल उड़ाते नाचते-झूमते भक्तजन गणपति बप्पा मोरया,मंगल मूर्ति मोरया का जयकारा लगाते नदी के मुहाने तक पहुंचे। जुलूस की शक्ल में विदाई गीत गाते नेगुरा, चितौली, बघेड़ा, कुशहां आदि गावों से पहुंचे भक्तों ने कर्णावती नदी में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया। जबकि विजयपुर बाजार में स्थापित गणेश प्रतिमा का रानी तालाब में विसर्जन किया गया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी अभय सिंह दल बल के साथ डटे रहे। थाना प्रभारी ने बताया कि गणेश पूजनोत्सव समितियों को पहले ही प्रतिमा विसर्जन के लिए रुट चार्ट से प्रस्थान करने के लिए आगाह किया गया था। ...