मुरादाबाद, जुलाई 7 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव रामनगर गंगपुर में कर्ज से परेशान और पत्नी के दो माह से मायके से न आने के बाद युवक ने तनाव में आकर जान दे दी। युवक कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। सूचना के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामनगर गंगपुर निवासी 40 वर्षीय आकाश पुत्र किशनपाल जो कि ट्रक चालक था। उसकी शादी नानपुर की मिलक की सुमन से हुई थी, जिसे दो साल का बच्चा अरनव भी है। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद रहा करता था। पत्नी सुमन अक्सर मायके चली जाया करती थी। अब से दो माह से वह विवाद के कारण मायके में थी। आकाश घर पर अकेला रहा करता था। सबेरे 10 बजे जब उसे बुलाने के लिए उसके भाई कपिल ने आवाज दी तो आकाश घर से नहीं...