गोपालगंज, जनवरी 11 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के मठिया गांव में कर्ज व ब्याज से परेशान एक चिकन दुकानदार ने जहर खा लिया। जहर खाने के बाद उसकी हालत गंभीर हो गई। परिवार के सदस्यों को जब इसके बारे में जानकारी हुई तो हुए उसे इलाज के लिए लेकर आनन-फानन में मॉडल सदर अस्पताल में पहुंचे। जहां इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों ने उसकी हालत चिंताजनक बताई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के मठिया गांव के हसन कुरैशी का बेटा जावेद कुरैशी अपनी चिकन का दुकान शहर के जादोपुर मोड पर चलता है। वह एक व्यक्ति से कर्ज के रूप में ब्याज पर 50 हजार रुपए ढाई वर्ष पहले लिया था। जिसका ब्याज वह आज भी चुकता है। जावेद के परिवार के सदस्यों ने बताया कि दुकान से आमदनी कम होने के कारण उसका ब...