संतकबीरनगर, अगस्त 20 -- संतकबीरनगर,शोभित कुमार पांडेय। दोस्तों ने ही आयुष की हत्या की थी। वजह सिर्फ कर्ज की रकम चुकता न करनी पड़े और दोस्ती के रिश्ते को कंलकित कर दिया। हत्यारोपी आदर्श शुक्ला ने अपने एक करीबी दोस्त से मंगनी पिस्टल मांगी थी और उसी से आयुष के सीने में गोली ठोक दी थी। पुलिस पिस्टल मुहैया कराने वाले दोस्त की पहचान कर कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है। बस्ती जनपद के पुरानी बस्ती क्षेत्र के मरवटिया निवासी आरोपी 26 वर्षीय आदर्श शुक्ला की पिछले तीन साल से खलीलाबाद के पटखौली के आयुष सिंह उर्फ संगम से दोस्ती थी। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय के मुताबिक पूछताछ में आरोपी आदर्श ने बताया कि वह काफी दिन पहले अपने मित्र आयुष सिंह उर्फ संगम से 10 लाख रुपये व्यापार करने के लिए उधार लिया था। जबकि बस्ती के कप्तानगंज क्षेत्र के अभयपुरा निवासी मित्र...