वाराणसी, जुलाई 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कर्ज में डूबे अधेड़ ने शुक्रवार को अपने सुसाइड का वीडियो परिजनों को भेजा था। इधर, उसकी बहन ने कर्ज देने वालों पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए लक्सा थाने पर मुकदमा दर्ज करा दिया। शनिवार को पुलिस ने अधेड़ को उसके रिश्तेदार के यहां से पकड़ा और हिदायत देकर घर भेज दिया। लक्सा थाने पर शुक्रवार को खोजवां की सुनीता गुप्ता पहुंची। उसने बताया कि औरंगाबाद निवासी उसके भाई विनोद गुप्ता को सूदखोर परेशान कर रहे हैं। चार साल पहले कर्ज लिया था, ब्याज समेत मूल चुकता करने के बाद भी सूदखोर परेशान कर रहे हैं। इसमें सराय फटक के बच्चे यादव, कल्लू यादव, केशव यादव, अंशु यादव, किशन यादव, लकड़ी यादव, दालमंडी का सट्टेबाज रसीद आदि उसे धमकी दे रहे थे। पैसे के लिए परेशान कर रहे थे। इस पर भाई विनोद गुप्ता जान देने हरिश्चं...