उत्तरकाशी, सितम्बर 19 -- उत्तराखंड यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र में आपदा प्रभावित किसानों का कर्ज माफ करने और नौगांव ब्लॉक की नवनिर्मित सड़कों का डामरीकरण करने की मांग उठाई है। इस संबंध में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष विश्वकर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बड़कोट उपजिलाधिकारी बृजेश तिवारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस मौके पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारी बारिश एवं आपदा से किसानों की हर तरह की फसलें नष्ट हो गयी है। आपदा की मार झेल रहे किसानों को कर्ज माफी मिलनी चाहिए तथा वहीं नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत नई सड़कों का डामरीकरण नही होने से क्षेत्रवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन देने वालों में आशीष विश्वकर्मा, ऋषव कुमार, प्रकाश डबराल, शिवकुमार, विजय, आनंद, पवन...