सीवान, दिसम्बर 18 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के जिगरवा गांव केअनुभव कुमार उर्फ अन्नू ने थाना में थाने में आवेदन देकर सिहौता गांव के अंतिम प्रसाद सोनी उर्फ गोलू सोनी पर व्यवसाय के लिए 24 अक्टूबर 2025 को 2 लाख 30 हजार रुपये लेने की बात कही है। अब रुपया मांगने पर नहीं देने और मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं दूसरे पक्ष से सिहौता गांव के अंतिम प्रसाद सोनी उर्फ गोलू सोनी ने अपने दिए आवेदन में जिगरवा गांव के अनुभव कुमार उर्फ अन्नू व सिहौता गांव के सोनू सिंह पर घर वापस आने के दौरान शिव मंदिर के समीप से जबरन अपने दरवाजे पर ले जा कर 35 हजार नगद, गले से एक भर सोना का चैन तथा 15 ग्राम के सोना के तीन अंगूठी पॉकेट से निकालने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष को से मिले आवेदन पर प्राथमिकी ...