नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- PC Jeweller share price: आभूषण कंपनी पीसी ज्वैलर ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में त्योहारी मांग आने से कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर करीब 63 प्रतिशत बढ़ गया है। बता दें कि वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 577.70 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 2,371.87 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी।कर्ज फ्री होने पर फोकस कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2025-26 के अंत तक ऋण-मुक्त होना है। मार्च, 2025 में कंपनी का नेट डेब्ट 1,780 करोड़ रुपये था। कंपनी ने कहा कि वह आने वाले समय में इस मजबूत प्रदर्शन पर आगे बढ़ते हुए अपनी शीर्ष बाजार स्थिति फिर से हासिल करने के लिए आश्वस्त है। अगस्त महीने में पीसी ज्वैलर लिमिटेड ने बताया था कि उसका कर्ज पिछले चार महीनों में 19 प्रतिशत या 335 करोड़ रुपये घटकर 1,445 करोड...