शाहजहांपुर, दिसम्बर 20 -- सिंधौली थाना क्षेत्र के महुआ पाठक गांव में कर्ज के दबाव और कथित प्रताड़ना से परेशान एक सैलून संचालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महुआ पाठक गांव निवासी प्रमोद ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसका भाई अजय घर के बाहर सैलून की दुकान चलाता था। अजय ने अपने दो अभिन्न मित्र प्रियांशु तिवारी और पुष्कर शुक्ला से कर्ज लिया था। आरोप है कि कर्ज वापस मांगने को लेकर दोनों उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे, जिससे अजय मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगा था। गुरुवार सुबह अजय घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने खोजबीन की तो पास के एक दूसरे मकान में उसका शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर पह...