नई दिल्ली, अगस्त 22 -- सिंगापुर की कंपनी क्यूब हाईवेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर III पीटीई लिमिटेड (क्यूब हाईवेज) अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के पुणे सतारा टोल रोड (PSTR) प्रोजेक्ट में 100 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदेगी। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने यह बात शुक्रवार को बताई है। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएस टोल रोड ट्रांजैक्शन के लिए एंटरप्राइज वैल्यू 2000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर शुक्रवार को BSE में 4 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 289.50 रुपये पर बंद हुए हैं। स्टैंडअलोन बेसिस पर जीरो-डेट पोजिशन को बनाए रखेगी कंपनीपीएस टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड, स्पेशल पर्पज व्हीकल (SPV) इस प्रोजेक्ट को ऑपरेट करता है। ट्रांजैक्शन के हिस्से के तहत रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को 600 करोड़ रुपये ...