नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- Kark Rashifal Cancer Love Yearly Horoscope 2026: कर्क राशि वालों के लिए वर्ष 2026 इमोश्नली मैच्योर होने और प्यार को संयमित तौर पर जाहिर करने का साल है। 21 मई तक गुरु आपके बारहवें भाव में रहेगा, जिससे छिपी हुई भावनाएं, निजी भावनात्मक संघर्ष या यात्रा अथवा व्यक्तिगत कारणों से दूरी वाले रिश्ते बन सकते हैं। यह चरण बाहरी रोमांस की बजाय आत्मचिंतन को बढ़ावा देगा। 21 मई के बाद गुरु आपके प्रथम भाव में प्रवेश करेगा, जिससे नया आत्मविश्वास, आकर्षण, भावनात्मक शुरुआत होगी। शनि पूरे वर्ष आपके नवम भाव में बना रहेगा, जिससे आध्यात्मिक सोच बढ़ेगी और साथ ही रिश्तों में अपनी छवि व मूल्यों की रक्षा करने की चेतावनी भी मिलेगी। प्रेम धीरे-धीरे, लेकिन सार्थक रूप से आगे बढ़ेगा।जनवरी से मार्च 2026 तक : कर्क राशि का वार्षिक लव रिलेशनशिप राशिफ...