देवघर, सितम्बर 2 -- देवघर,प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करौं क्षेत्र अंतर्गत कसैया गांव में 18 माह का बच्चा आयान अंसारी, पिता इम्तियाज अंसारी को गले में दर्द होने के बाद जिला आरसीएच पदाधिकारी देवघर डॉ.रमेश कुमार से उपचार के लिए मिले। उपचार के दौरान चिकित्सक को लगा कि यह बीमारी संदिग्ध डिपथेरिया की बीमारी है। उसके बाद डॉक्टर द्वारा इस आशय की जानकारी डब्लूएचओ टीम व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी करौं को दिया गया। डब्लूएचओ की टीम ने तत्परता दिखाते हुए इसका सेंपल संग्रह कर पटना एम्स भेजा गया। जांच में प्रतिवेदन पॉजिटिव आया। उसके बाद जिला आरसीएच पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करौं द्वारा टीम गठित कर विशेष टीकाकरण सत्र 1 सितंबर सोमवार को आयोजित की गई। इस टीकाकरण अभियान में 57 बच्चों को टीका ...