देवघर, सितम्बर 22 -- करौं,प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत रविवार को भाजपा करौं मंडल द्वारा मंडल अध्यक्ष दिलीप यादव के नेतृत्व में प्रसिद्ध कर्णेश्वरधाम करौं में सफाई अभियान चलाया गया l जिसमें मंदिर परिसर के कोने-कोने से गंदगी को जमा कर डस्टबिन में डाला गया एवं पूरे मंदिर परिसर को झाड़ू लगाकर स्वच्छ किया गया। मौके पर मौजूद मंदिर के पुजारी एवं आसपास के लोगों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसा पार्टी है जो की सेवा और स्वच्छता का संदेश देती है। इस अवसर पर मुख्य रूप से विश्वनाथ रवानी, मोहन कुमार, विष्णु चौधरी, लखन चौधरी, पूर्णानंद राय, प्रकाश यादव, अरद्धेंदू सिंह, आनंद मंडल, तपन राय, कैलाश मंडल सहित अन्य उ...