देवघर, सितम्बर 15 -- रानी मंदाकिनी उच्च विद्यालय अवस्थित मध्य विद्यालय बालक में शिक्षा विभाग के तहत प्रखंड में संचालित उल्लास कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी सह संकुल साधनसेवी राकेश कुमार राय ने 21 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की। बैठक में उल्लास कार्यक्रम, मध्याह्न भोजन, किताब वितरण, कॉपी वितरण, शिक्षकों के विद्यालय आने-जाने, बच्चों को दवा खिलाने सहित अन्य बिंदुओं पर बारी-बारी से चर्चा की। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि प्रयास कार्यक्रम, उल्लास कार्यक्रम में शिक्षक अपना भागीदारी निभाने का कार्य करें। साथ ही विभाग द्वारा मांगी जाने वाली रिपोर्ट समय पर जमा करने, ड्रॉप आउट बच्चों की सूची अविलंब जमा करने का कार्य करें। कहा कि किसी भी सूरत में विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद ना हो इसका ख्याल रखें। विभाग द्वारा सभी विद्यालयों में चावल उ...