देवघर, जून 16 -- जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार द्वारा सोमवार को करौं प्रखंड के रानी मंदाकिनी उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस क्रम में डीएसई ने लाइब्रेरी, पठन-पाठन करने वाला कक्ष, मध्याह्न भोजन का किचन सेड, मध्याह्न भोजन का स्टोर रूम, कंप्यूटर कक्षा, शौचालय आदि का निरीक्षण किया l इस दौरान रानी मंदाकिनी उच्च विद्यालय में मध्याह्न भोजन बनाए जाने वाले किचन सेड का निरीक्षण करने के क्रम में गंदगी मिलने से मध्याह्न भोजन प्रभारी को फटकार लगाई गई। उन्होंने रसोईया को निर्देश देते हुए कहा कि मध्याह्न भोजन बनाने के पूर्व साफ सफाई के पर विशेष रूप से ध्यान दें। रसोईया को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मध्याह्न भोजन बनाने के समय एप्रॉन (पोशाक) पहनकर मध्याह्न भोजन बनाने का कार्य करें l स्टोर रूम का निरीक्षण करने के क्रम में उन्होंने अध्यक्ष एव...