देवघर, जून 18 -- करौं, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत जसोबांध गांव में करंटयुक्त बिजली तार की चपेट में आने से एक युवक मौत हो गई है। युवक का नाम विकास कुमार मंडल, 29 वर्ष है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को अपने घर के पास खेत में बिजली तार की चपेट में आ जाने से विकास की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार विकास धान का बिचड़ा डालने के लिए हल-बैल के साथ खेत गया था। खेत में करंटयुक्त बिजली का तार गिर जाने के कारण उसकी चपेट में आ गया। घटना की जानकारी मिलते ही विकास को परिजनों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए मधुपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बचाने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण व आसपास गांवों के ग्रामीण जुट गए। ग्रामीणों ने परिवारजनों को ढाढ़स बंधlया। घटना को लेकर परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया...