देवघर, अक्टूबर 9 -- करौं, प्रतिनिधि। गुरुवार को सिविल सर्जन देवघर डॉ.युगल चौधरी द्वारा करौं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के क्रम में 6 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाए गए। जिनका मौके पर सिविल सर्जन ने हाजिरी काट दी l अनुपस्थित कर्मियों से उन्होंने स्पष्टीकरण भी पूछा है l अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों में श्याम कुमार, शैलेश चंद्र एमपीडब्ल्यू, सपन कुमार एसटीएस, बेबी कुमारी एएनएम, डब्लू यादव एमटीएस एवं जयंत कुमार शामिल हैं। जिनका हाजिरी काट दिया गया l सिविल सर्जन द्वारा दवाई वितरण केंद्र में फार्मासिस्ट सूर्यकांत पांडे से दवाई वितरण के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि कोई दवाई का कमी है तो बताया जाए l मौके पर सीएस ने दवा वितरण केंद्र, युवा मैत्री केंद्र, नेत्र प्ररिक्षण केंद्र, इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, टीकाकरण, कु...