रायबरेली, जुलाई 8 -- रायबरेली,संवाददाता। सर्वश्री राजधानी इंटरप्राइजेज के नाम से एक फर्म रायबरेली में रजिस्टर्ड कराने के बाद फर्जी सेल दिखाकर जीएसटी चोरी करने वाले गाजियाबाद जनपद के रहने वाले दो अभियुक्तों को शहर कोतवाली पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया। सहायक आयुक्त राज्य कर विभाग के रितेश वर्नबाल की ओर से शहर कोतवाली में तहरीर देकर एक फर्म के द्वारा जीसीटी कर चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया गया। विभाग की ओर से कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकदमें के बाद विवेचना शुरू हुई तो इस मामले में दो अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए। पुलिस ने जीएसटी चोरी करने वाले अभियुक्त योगेश गर्ग पुत्र स्व. रतन लाल गर्ग निवासी 277 मालीवारा थाना सिहानी गेट और संजय ठाकुर पुत्र परशुराम सिंह निवासी डब्लू 16 ग...