चक्रधरपुर, अगस्त 29 -- गोईलकेरा, संवाददाता। गोईलकेरा से सेरेंगदा तक सड़क का निर्माण कार्य पिछले दो साल से चल रहा है, कार्य इतनी कच्छप गति से हो रही है, लेकिन लोगों की साल दर साल मुश्किलें बढ़ती जा रही है। स्थानीय लोगों की मानें तो सड़क निर्माण के दौरान संवेदक द्वारा बनाये गये पुलिया के पास डायवर्सन सही ढंग से नहीं बनाने के कारण डायवर्सन में पानी जमा हो गया है और अब स्थिति यह है कि डायवर्सन में मिट्टी दलदल हो गई है, जिसमें पैदल पार करना भी मुस्किल हो रहा है। गोईलकेरा के बेंदाहुडरु के पास बने डायवर्सन का कुछ इसी तरह का हाल है। इस कारण आये दिन दिन दो पहिए वाहन डायवर्सन में फंस रहे हैं और चार पहिए वाहन और एंबुलेंस चालक इस मार्ग पर जाना नहीं चाहते हैं जिस कारण इस मार्ग पर अगर कोई बीमार पड़ जाता है तो उन्हें अस्पताल ले जाने में दिक्कतों का सामना कर...