मिर्जापुर, जनवरी 14 -- मड़िहान। करोड़ों की संपत्ति के लालच ने एक ऐसे परिवार को तबाह कर दिया, जहां कभी एक ही छत के नीचे पूरा परिवार हंसी-खुशी जीवन यापन कर रहा था। मंगलवार रात उसी छत के नीचे युवक ने अपनी सौतेली मां और भाई को चापड़ से काट डाला। सुबह डबल मर्डर की जानकारी होने से पूरे मड़िहान इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद अब करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी पर हिस्सेदारी को लेकर बेटियों ने भी दावेदारी ठोंक दी है। मऊ जिले से 50 वर्ष पूर्व प्रेमचंद मड़िहान आकर बस गए। यहां आने के बाद उनकी पत्नी की मौत हो गई, जो अपने पीछे पुत्र राहुल, पुत्री गुंजा को छोड़ गईं। बच्चों के देखरेख के लिए प्रेमचंद ने दूसरी शादी की। समय गुजरने के साथ दूसरी पत्नी ऊषा से एक पुत्र आयुष और दो पुत्री संध्या, विनीता हुए। सभी की शादी हुई। उसके बाद दूसरी पत्नी के पुत्र और पुत्री घर पर...