नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- गूगल, फोन पर होने वाले स्कैम के खिलाफ एंड्रॉयड के डिफेंस सिस्टम को और मजबूत कर रहा है, और लेटेस्ट अपडेट कुछ ऐसा है जिसे कई यूजर्स पसंद करेंगे। कंपनी अपने इन-कॉल स्कैम प्रोटेक्शन को बढ़ा रही है, यह एक ऐसा फीचर है जो ठीक उसी समय काम करता है जब लोग फोन कॉल के दौरान सबसे ज्यादा खतरे में होते हैं, जिसमें पैसे या फाइनेंशियल ऐप शामिल होते हैं। दरअसल, कई स्कैम की कोशिशें तब शुरू होती हैं जब कोई अजनबी कॉल करता है, बैंक से होने का नाटक करता है, और विक्टिम को पेमेंट ऐप खोलने के लिए मनाता है। एंड्रॉयड अब रियल टाइम में उस चेन को तोड़ने की कोशिश करता है। चलिए डिटेल में जानते हैं आखिरम कैसे काम करेगा नया फीचर...ऐसे काम करेगा नया फीचर दरअसल, यह फीचर तब काम करना शुरू करता है जब आपका फोन एक साथ दो चीजें होने का पता लगाता है - जैसे क...