सहारनपुर, सितम्बर 11 -- इस साल लगातार भारी बारिश के चलते गड्ढों से जर्जर हुई सड़कों से जल्द राहत मिलने जा रही है। महकमे की पड़ताल में जिले की करीब चार हजार किमी सड़कों में से 815 किमी सड़कें बारिश आदि के चलते जर्जर हाल हो चली है जिनकी मरम्मत की जानी है। इनमें 90 प्रतिशत सड़कें ग्रामीण व अन्य जिला मार्ग शामिल हैं। यही नहीं, करीब 200 किमी सड़कों का सुदृढ़ीकरण किया जाना प्रस्तावित है। लंबे समय से गड्ढों में तब्दील 815 किलोमीटर सड़कों को दुरुस्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने योजना तैयार कर ली है। विभागीय अफसरों ने बताया कि मरम्मत और सुदृढ़ीकरण के कार्य में करोड़ों की लागत आएगी, एस्टीमेट तैयार कराया जा रहा है। महकमे के अनुसार रामपुर, देवबंद, बेहट, चिलकाना, सरसावा, नकुड़ समेत जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में सैकड़ों छोटी-बड़ी सड़कें बरसात के दौ...