प्रयागराज, जून 9 -- प्रयागराज। महाकुम्भ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर के अस्पतालों में कई सुविधाएं विकसित की गईं, लेकिन तीन माह बाद भी बेली और टीबी अस्पताल में मरीजों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। महाकुम्भ के तहत तेलियरगंज स्थित टीबी अस्पताल में लाखों की लागत से पांच प्राइवेट वार्ड और आधुनिक लॉन्ड्री का निर्माण किया गया था। लेकिन दोनों की शुरुआत अभी नहीं हुई है। लॉन्ड्री में अभी मशीनें नहीं मंगाई गई हैं। वहीं प्राइवेट वार्ड को संचालित करने की व्यवस्था पूरी नहीं हुई है। कर्मचारियों ने बताया कि टीबी मरीजों के बेड के चादरों को धुलने से संक्रमित होने का खतरा बना रहता है।इस क्रम में बेली अस्पताल में बनाए गए 30 बेड का रैन बसेरा अभी तीमारदारों के उपयोग में नहीं आ रहा है। रैन बसेरा में बाहर से ताला लगा है। लेकिन अंदर चौकियां लगी हैं औ...