कन्नौज, दिसम्बर 31 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर में चिन्हित की गई पाकिस्तान चली गई हलीमा बीबी की जमीन को शत्रु संपत्ति घोषित करने के साथ ही उनसे जुड़ी संपत्ति को राज्य सरकार में दर्ज किया गया। इसके अलावा सौरिख थाना क्षेत्र के कायमपुर और सकरावा तथा तालग्राम के इस्माइलपुर में मिली शत्रु संपत्ति को भी राज्य सरकार में दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए गए। उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि पाकिस्तान चली गई हलीमा बीबी पत्नी मौजूद अली की छिबरामऊ देहात की गाटा संख्या 541 रकबा 0.490 हेक्टेयर व गाटा संख्या 677 रकबा 0.032 हेक्टेयर से हलीमा बीबी का नाम प्रथक कर उसे शत्रु संपत्ति घोषित होने तक भूमि को राज्य सरकार में दर्ज कराया गया है। इसके साथ ही छिबरामऊ नगर के अंदर टाउन एरिया की गाटा संख्या 921 मि.रकबा 0.1210 हेक्टेयर व 921 मि.रकबा 0.1170...