मेरठ, मई 27 -- मवाना। परीक्षितगढ़ खादर में दो किसानों की करोड़ों की भूमि का फर्जी आधार कार्ड बनाकर कौड़ियों के भाव में बैनामा करने वाले गैंग के दो सदस्यों को मवाना पुलिस ने पाकिस्तान सीमा के पास से गिरफ्तार किया है। मवाना पुलिस की ओर से दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। मवाना पुलिस ने मवाना तहसील के परीक्षितगढ़ खादर क्षेत्र में करोड़ों की जमीनों को कौड़ियों के दाम में खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पाकिस्तान सीमा के करीब तरनतारन जिले से गिरफ्तार किया है। दोनों पंजाब के मूल निवासी हैं। थाना मवाना में गंगा खादर क्षेत्र में बाबा बिरसा फार्म की कुछ जमीन का फर्जी दस्तावेज लगाकर बैनामा कराए जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमे में नामजद आरोपियों के गिरोह में जुड़े तरनतारन जिले के ...