लखनऊ, अगस्त 25 -- फेल हो चुकी स्ट्रीट लाइट व्यवस्था पर नगर विकास मंत्री एके शर्मा की फटकार के बाद अब नगर निगम हरकत में आया है। निगम ने पुरानी खराब लाइटों की मरम्मत कराने के बजाय सीधे करोड़ों रुपये की नई स्ट्रीट लाइट लगाने का टेंडर जारी कर दिया है। इससे विधानसभा और विक्रमादित्य मार्ग जैसे वीआईपी मार्ग चमकेंगे। मंत्री ने 29 जुलाई को वीआईपी क्षेत्र का निरीक्षण किया था तो 90% स्ट्रीट लाइट बंद मिली थी। मंत्री की नाराजगी दूर करने के लिए अब नगर निगम इस क्षेत्र में नई स्ट्रीट लाइटें लगाने जा रहा है। नगर निगम के मार्ग प्रकाश विभाग के मुख्य अभियंता मनोज प्रभात ने बताया की नई स्ट्रीट लाइट के लिए टेंडर कर दिया गया है। जल्दी ही काम शुरू कराया जाएगा। विधानसभा मार्ग पर नई एलईडी स्ट्रीट लाइट के लिए 2.03 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया है। नए पोल खड़े ...