नई दिल्ली, जनवरी 14 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। साकेत जिला अदालत ने कथित धोखाधड़ी और धन के गबन मामले में गिरफ्तार कारोबारी सत्य प्रकाश बगला की पुलिस हिरासत चार दिन के लिए बढ़ा दी है। यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा दर्ज मामले में की गई है। आरोपी पर कोलकाता के एक बुजुर्ग दंपति से करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप है। मामले की सुनवाई करते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सिद्धांत कृष्ण सिंह की अदालत ने जांच अधिकारी (आईओ) की दलीलों को स्वीकार करते हुए बगला की पुलिस कस्टडी 17 जनवरी तक बढ़ाने का आदेश दिया। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने आरोपी की सात दिन की अतिरिक्त हिरासत की मांग की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...