देवघर, जून 6 -- देवघर, प्रतिनिधि कुंडा थाना में जमीन खरीद-बिक्री के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद अनुसंधान कर्ता ने मामले की जांच शुरु कर दी है। गुरुवार को केस अनुसंधकर्ता जमीन पर पहुंचकर ई-साक्ष्य पोर्टल पर मामले को अपलोड किया । साथ ही पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी मामले के बारे में जानकारी प्राप्त की । कुछ लोगों ने मामले को सत्य बताया तो कुछ लोगों ने जानकारी देने से इंकार किया । बता दें कि धनबाद जिले के टैटूनी निवासी 59 वर्षीय अरविंद कुमार ने दर्ज कराई है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के करनीबाग मोहल्ला स्थित एक बहुमूल्य जमीन को बेचने के नाम पर आरोपियों ने करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की गई । जानकारी के अनुसार, प्राथमिकी में जिनलोगों को आरोपी बनाया गया है, उनमें जसीडीह थाना क्षेत्र के सिम...