लखनऊ, जनवरी 19 -- बैंक फ्राड मामला : नोट : फोटो है - गिरफ्तारी से पूर्व शिवा ने साक्ष्य मिटाने के लिए तोड़ दिया था मल्टीमीडिया मोबाइल - फोरेंसिक लैब भेजकर पुलिस रिकवर करेगी डेटा, बैंक के कई अहम दस्तावेज बरामद काकोरी, संवाददाता। ग्राहकों के करोड़ों रुपये हड़पकर फर्जी एफडी थमाने के मामले में मोहान रोड पर शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय परिसर स्थित बैंक ऑफ बडौदा के बैंक मित्र शिवा राव के दोस्त दिलीप कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को पारा पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तारी से पूर्व शिवा ने साक्ष्य मिटाने के लिए अपना मल्टीमीडिया मोबाइल तोड़ दिया। माना जा रहा है कि उस मोबाइल में गिरोह से संबंधित कई अहम साक्ष्य थे। पुलिस ने मोबाइल को फोरेंसिक मोबाइल लैब में जांच के लिए भेजा है। इसके अलावा पुलिस की जांच के घेरे में वर्ष 2020 से अबतक ...