प्रयागराज, जून 16 -- करेली और करेलाबाग में सोमवार सुबह बिजली गुल से पानी के लिए लोग तरस गए। क्षेत्र के 10 हजार से अधिक घरों की टोटियां सूखी रहीं। बिजली नहीं होने के कारण क्षेत्र के सभी नलकूपों से सुबह आपूर्ति नहीं हो पाई। करेलाबाग पंपिंग स्टेशन से खुसरोबाग जलाशय को सुबह पानी नहीं मिला। बिजली नहीं होने से क्षेत्र के आधा दर्जन नलकूप बंद होने से पानी का संकट खड़ा हुआ। जलकल के महाप्रबंधक कुमार गौरव ने बताया कि सुबह आठ बजे बिजली सप्लाई बहाल होने के बाद नलकूपों से जलापूर्ति शुरू हो पाई। प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने बताया कि सुबह नौ बजे के बाद पानी मिला। इस प्रकार क्षेत्र के लोगों को सुबह सिर्फ एक घंटा पानी मिल पाया। महाप्रबंधक के अनुसार करेलाबाग उपकेंद्र से बिजली सप्लाई बंद होने से रॉ वाटर खुसरोबाग के जलाशय को पानी नहीं मिल पाया। रात में भरे गए...