प्रयागराज, जनवरी 12 -- करेली थाना क्षेत्र के बक्शी मोढ़ा में रविवार की रात मामूली विवाद में एक परिवार पर घर में घुसकर रॉड व लाठी-डंडे से हमला किया गया। मारपीट में महिलाओं सहित कई लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करेली पुलिस तहरीर के आधार पर गुड्डू निषाद, राजेश निषाद, गोलू निषाद, इंदल निषाद और कई महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। बक्शी मोढ़ा निवासी फकीरे लाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार की रात लगभग नौ बजे आरोपी लोहे की रॉड, लाठी-डंडा लेकर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने आरोपियों ने उनके बेटे पर हमला कर दिया। इससे बेटा शहेंद्र निषाद घायल होकर जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। उसको उठाने राजकरन पहुंचा तो उस पर रॉड से हमला कर दिया। वह लहूलुहान हो गया। आरोपियों ने उनके दो बे...