चतरा, अक्टूबर 16 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। उपायुक्त कीर्तिश्री गुरुवार को हंटरगंज प्रखंड क्षेत्र का दौरा की और योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी करेलीबार पंचायत स्थित पहुंची और जेएसएलपीएस की महिलाओं से मुलाकात कर उनकी समस्या को सुनी,और बेहतर करने का सुझाव दिया। उपायुक्त गांव में टमाटर की खेती देखकर काफी प्रभावित हुई और इसे और भी बेहतर तरीके से करने के लिए किसनों को उत्प्रेरित की। किसानों को हरसंभव सहयोग करने और वैज्ञानिक तरीके से खेती करने में जरूरी उपकरण उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। करैलीबार पंचायत में पांच मेट्रिक टन क्षमता का कोल्ड स्टोरेज बनाने का आश्वसन भी किसानों को डीसी ने दिया। इसके बाद डीसी करमा पंचायत के होसील गांव में मनरेगा योजना के तहत लगाए गए आम बागवानी का निरीक्षण किया। योजना के लाभूक से मिली और कई आवश्यक दिशा निर्द...