चंदौली, अक्टूबर 2 -- बबुरी, हिन्दुस्तान संवाद। बबुरी थाना क्षेत्र के हटिया गांव में बुधवार की शाम वायरिंग के दौरान तार समेट रहा 38 वर्षीय युवक करेंट की चपेट में आ गया। इससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस शव पीएम के लिए भेजकर अगली कार्रवाई में जुटी है। वही मृतक के परिजनों में मातम छाया हुआ। क्षेत्र के हटिया गांव निवासी रमेश राम का 38 वर्षीय सूरज मजदूरी करता था। इसके घर के प्रथम तल पर स्थित कमरा में मिस्त्री वायरिंग कर बुधवार की शाम चला गया। इस दौरान मिस्त्री के जाने पर घर में फैले बिजली तार को समेटने लगा। लेकिन तार के प्लब में लगे होने और कहीं कटा होने से सूरज को करेंट लगा गया। करेंट लगने के बाद युवक अचते होकर गिर गया। परिजन आनन फानन में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन जांच के दौरान डाक्टर न...