आगरा, दिसम्बर 21 -- हमारे जीवन में जितने आवश्यक त्योहार हैं। उनसे कहीं अधिक आवश्यक सही व्यवहार है। यदि व्यवहार शुद्ध नहीं है तो त्योहार केवल मनोरंजन बनकर रह जाते हैं। परमात्मा महावीर को मानना एक विषय है, परंतु उनके बताए मार्ग का अनुसरण और आचरण ही मानव जीवन को सफल बनाने का एकमात्र साधन है। यह कहना था साध्वी दिव्य दर्शना का। रविवार को महाराज श्री का विहार पारस पर्ल्स समिति खतैना रोड पहुंचा, जहां समिति की ओर से मुकेश जैन, रॉबिन जैन, कोमल जैन एवं रीटा ललवानी ने भगवान महावीर की जय-जयकारों के मध्य भव्य अगवानी की। इसके साथ ही उन्होंने दिव्यांग सेवा केंद्र, पक्षी चिकित्सालय में प्रवचनों के माध्यम से मानवता के मार्ग को रेखांकित किया गया। इससे पूर्व जैन मंदिर दादाबाड़ी से विहार करते हुए आगरा विकास मंच एवं भगवान महावीर दिव्यांग समिति द्वारा संचालित ...