जमशेदपुर, जनवरी 26 -- जमशेदपुर के प्रतिष्ठित करीम सिटी कॉलेज के साकची स्थित मुख्य परिसर में सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत गौरव और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का सफल आयोजन कॉलेज की एनसीसी यूनिट द्वारा किया गया, जिसमें कैडेट्स के अनुशासन और छात्रों के उत्साह ने पूरे परिसर को राष्ट्रभक्ति के रंग में सराबोर कर दिया। ध्वजारोहण और राष्ट्रगान समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि और कॉलेज के प्राचार्य द्वारा गौरवपूर्ण ध्वजारोहण के साथ हुई। तिरंगा फहराने के पश्चात एनसीसी कैडेट्स ने तिरंगे को सलामी दी और पूरा परिसर राष्ट्रगान के स्वर से गूंज उठा। इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक, कर्मचारी और भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।ध्वजारोहण के बाद छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देशभक्ति गीतों और नृत्य के माध्यम से व...