जमशेदपुर, सितम्बर 26 -- करीम सिटी कॉलेज मानगो कैंपस के मनोविज्ञान विभाग में युवाओं की मानसिक स्वास्थ्य समस्या पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि डॉ. विनोद कुमार शर्मा (सहायक प्रोफेसर, सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका) ने अपनी बातों को विस्तार से रखा और मानसिक स्वास्थ्य को किस तरह ठीक रखा जाए, इसके बारे में बताया। डॉ. शर्मा ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य समय की मांग है एवं इसकी व्यापक स्वीकृति होनी चाहिए। दैनिक जीवन में परिवार किस तरह मानसिक तनाव का शिकार हो रहा है। मनोविज्ञान के सभी छात्र और छात्रा इसमें शामिल हुए। इस दौरान प्रिंसिपल डॉ. मोहम्मद रेयाज, शाहनवाज आलम, डॉ. नसरीन खातून, फिरोज खान, महफूज आलम (परीक्षा नियंत्रक), डॉ. अली जान हुसैन, दुलाल दास भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...