जमशेदपुर, नवम्बर 20 -- करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर के एनएसएस यूनिट द्वारा फ़ेम्फ़्यूचर कलेक्टिव और कॉलेज के विमेन्स सेल के संयुक्त सहयोग से 20 नवंबर को जेंडर इक्वेलिटी पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज के ई -क्लासरूम में दोपहर 1 बजे से शुरू हुआ। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज़ ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। उन्होंने समाज में लैंगिक समानता के महत्व, जागरूकता और सकारात्मक बदलाव की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।फ़ेम्फ़्यूचर कलेक्टिव की संस्थापक नितीशा पांडे और मीनाक्षी ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। उन्होंने युवाओं की भूमिका, जेंडर सेंसिटाइज़ेशन और समान अवसरों की जरूरत पर विस्तृत चर्चा की।विमेंस सेल ऑफ़ केसीसी की कोऑर्डिनेटर डॉ. तसनीम कौसर ने अपने संबोधन में कहा कि लिंग समानता केवल एक सामाजिक मुद्दा नहीं, ब...