जमशेदपुर, जनवरी 9 -- करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर के भूगोल विभाग की ओर से खगोलीय एवं मौसम विज्ञान अवलोकन पर 17वीं वार्षिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला विद्यार्थियों में मौसम विज्ञान, खगोलीय घटनाओं तथा वैज्ञानिक प्रेक्षण की समझ को विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। कार्यशाला के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप कोल्हान विवि के ओएसडी प्रभात कुमार सिंह, करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज, कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. खुर्शीद अहसन, अंग्रेजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. मुस्तजाब अली खान, वाणिज्य विभाग के डॉ. अमीरुद्दीन उपस्थित थे। साथ ही कॉलेज के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आले अली, सहायक शिक्षिका डॉ. फरज़ाना अंजुम एवं डॉ. इनायत बानो भी उपस्थित रही। डॉ. आले अली ने सर्वप्रथम अतिथिय...