जमशेदपुर, सितम्बर 9 -- सोमवार को करीम सिटी कॉलेज साकची के करियर प्लानिंग एंड गाइडेंस सेल एवं आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कॉलेज के ओडिटोरियम में किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में कर्नल विनय आहूजा मौजूद थे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रे याज द्वारा मुख्य अतिथि वक्ता को पुष्प गुच्छ तथा मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया । वहीं सेल के कोऑर्डिनेटर डॉ. आफताब आलम ने कॉलेज के करियर गाइडेंस एंड प्लानिंग सेल के कार्य शैली पर प्रकाश डाला ।कार्यशाला में कर्नल विजय ने डिफेंस क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए छात्रों का मार्गदर्शन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रशासनिक सेवा से जुड़ना चाहिए और देश सेवा करनी चाहिए।अपने सीधे संवाद में उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य के प्रति जागरूक करा...