नई दिल्ली, अगस्त 18 -- Vodafone Idea share price : सोमवार को दिन वोडाफोन आइडिया के शेयरों के लिए भी शानदार रहा है। आज यह स्टॉक इंट्रा-डे में 9 प्रतिशत के करीब चढ़ गया था। वोडाफोन आइडिया के शेयरों में खरीदारी की वजह जून क्वार्टर में कंपनी का घाटा कम होना है। इसके अलावा शेयर बाजार में तेजी का फायदा भी इस कंपनी को मिला है। बीएसई में वोडाफोन आइडिया का शेयर 6.28 रुपये के लेवल पर खुला था। इसके बाद कंपनी के शेयरों को भाव गुरुवार की क्लोजिंट के मुकाबले करीब 9 प्रतिशत की उछाल के साथ 6.69 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। हालांकि, निवेशकों के मन में यह एक सवाल आ रहा है कि यह तेजी कहीं बुलबुला तो नहीं है? यह भी पढ़ें- GST कटौती की आहट से इस ऑटो स्टॉक पर टूट पड़े निवेशक, 8% से अधिक उछला शेयरतिमाही आधार पर कम हुआ वोडाफोन आइडिया का घाटा वोडाफोन आइडिया ने 14 ...