नई दिल्ली, जनवरी 21 -- Tata communications share price: टाटा ग्रुप की कंपनी- टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर में बुधवार को करीब 6 पर्सेंट की बड़ी गिरावट देखी गई। इस गिरावट के बीच कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर तिमाही(Q3FY26) के दौरान सालाना आधार पर कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 55% बढ़कर 365 करोड़ रुपये हो गया है। यह पिछले साल की समान तिमाही में 236 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर भी मुनाफे में जबरदस्त उछाल देखा गया और यह सितबर तिमाहीके 183 करोड़ रुपये से दोगुना हो गया है।कंपनी का राजस्व दिसंबर तिमाही में टाटा कम्युनिकेशंस का परिचालन से राजस्व 7% की वृद्धि के साथ 6189 करोड़ रुपये रहा। वहीं, पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 5,798 करोड़ रुपये था। हालांकि, तिमाही आधार पर राजस्व में सीमित 1.5% की वृद...