कोडरमा, सितम्बर 17 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। ग्रुप हेडक्वार्टर हजारीबाग के नेतृत्व तथा 45 झारखंड बटालियन एनसीसी, कोडरमा के तत्वावधान में राजकीय पॉलिटेक्निक, कोडरमा परिसर में आयोजित 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन बड़े उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। शिविर का संचालन 45 झारखंड बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विजय कुमार (सेना मेडल) के कुशल मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में ग्रुप हेडक्वार्टर के अधीन विभिन्न जिलों से लगभग 600 एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं। दिन की शुरुआत पी.टी से की गई, जिसके बाद कमांडिंग ऑफिसर ने कैडेट्स को प्रेरणादायी ओपनिंग एड्रेस दिया। इसके पश्चात फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, वेपन ट्रेनिंग ड्रिल और मैप रीडिंग जैसी सैन्यगत गतिविधियों का प्रशिक्षण कराया गया। इंटर ग्रुप गवर्नर...