गोरखपुर, दिसम्बर 30 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता जिले में बाल स्वास्थ्य पोषण माह की शुरुआत हो गई है। इसके तहत एक माह के दौरान तक 5.82 लाख बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई जाएगी। अभियान का शुभारंभ मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ. राजेश झा और एसआईसी डॉ. जय कुमार ने सोमवार को महिला अस्पताल से बच्चों को दवा पिलाकर किया। एक माह के इस अभियान में नियमित टीकाकरण सत्र स्थल पर ही बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई जाएगी। इस अवसर पर मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने बताया कि नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को कुल नौ बार विटामिन ए की खुराक लेना अनिवार्य है। इसकी पहली खुराक नौ से बारह माह की उम्र में एमआर टीके के प्रथम डोज के साथ आधा चम्मच दी जाती है। दूसरी खुराक सोलह से 24 माह की उम्र के बीच एक पूरा चम्मच एमआर टीके के दूसरी डोज के साथ दी जाती है। साथ ...